Human Anatomy and Physiology | D.Pharm 1st Year | Chapter – 1

0
HAP D.Pharma

D Pharm फर्स्ट ईयर में हम 5 सब्जेक्ट्स पढ़ते है जिसमे की एक book  है Human Anatomy and Physiology. इसमें हमारा चैप्टर – 1 है Introduction to Human Anatomy and Physiology, जिसमे की हम scope of Anatomy and Physiology और Definition of various terminologies के बारे में पढ़ते हैं.

Human Anatomy and Physiology

Table of Contents

Introduction

Human body के systematic अध्यन के लिए इसे दो भागों में बांटा जाता है : 

  1.  Anatomy (structure)
    Anatomy में हमलोग Human body  के अलग अलग संरचना, और उनका बॉडी के किसी और अंग से किस तरह का relationship है,  के बारे में पढ़ते हैं
  2. Physiology (function)
    जबकि Physiology में हम इन body structure के function के बारे में पढ़ते हैं की ये किस तरह से काम करते हैं. 

Word Anatomy ग्रीक भाषा के 2 शब्द से मिलकर बने हैं, ana और temos. जिसमे ana का मतलब होता है Up, और temos का मतलब to cut . 

Anatomy को निम्न sub-category में बांटा गया है: 

  1.  Gross Anatomy : इसमें हम उस बॉडी स्ट्रक्चर का स्टडी करते हैं जिसे हम अपनी नग्न आखों से देख सकते हैं. इसे और भी नामों से जाना जाता है जैसे की Topographical anatomy, Regional anatomy, और Anthropotomy. 
  2. Microscopic Anatomy : जैसा की हमें नाम से ही पता चल रहा है, इसमें हम body part के उस structure का स्टडी करते हैं जिसे की हम अपनी नग्न आँखों से नहीं देख सकते है, जैसे की tissue और cell.
  3. Superficial Anatomy : इसमें हम body के बाहरी सतह को examin करते है। इसे surface anatomy के नाम से भी जाना जाता है। 
  4. Comparative Anatomy : हम इसमें बॉडी के किसी अलग – अलग पार्ट्स को किसी दूसरे बॉडी के पार्ट्स से compare करते हैं।   

Scope of Anatomy and Physiology

Anatomy and Physiology का मेडिकल साइंस में बहुत बड़ा रोल है जैसे की: 

  • Human body का संरचना का अध्ययन के लिए एक आधार प्रदान करता है।  
  • इंसान के evolution और development को समझने में मदद करता है।  
  • इंसान के शरीर का संरचना और उसके complexity को समझने में हेल्प करता है।  
  • Advance scientific स्टडी में हेल्प करता है।  
  • विभिन्न प्रकार के surgeries के techniques को समझने में हेल्प करता है।  
  • इंसान की normal health के parameters को जानने में मदद करता है, इत्यदि।    

Terminologies of Anatomy

शारीरिक संरचना को अच्छे से अध्ययन के लिए मेडिकल साइंस में इसे कई पार्ट्स में एक काल्पनिक रेखा के द्वारा बांटा गया है, मुख्यतः इसे तीन भागों में बांटा गया है:

  1. Directional terms
  2. Plane of the body/sectional plane
  3. Body cavities.

Directional Terms in Anatomy

Directional terminology का यूज़ हम किसी एक बॉडी पार्ट का संरचना, किसी दूसरे पार्ट के सम्बन्ध में पता लगाने के लिए करते हैं। Directional terms को निम्न बिंदुओं में वर्णित किया गया है : 

  1. Superior End : किसी बॉडी पार्ट का सबसे ऊपरी भाग superior end के नाम से जाना जाता है 
  2. Inferior End : बॉडी पार्ट का सबसे निचला हिस्सा को हम inferior एन्ड के नाम से जानते है।  
  3. Ventral End : बॉडी के सामने के पार्ट्स को हम वेंट्रल एन्ड के नाम से जानते है, जैसे Chest, abdomen, nipple, etc.
  4. Dorsal End :  बॉडी के पिछले पार्ट्स dorsal end में आते है जैसे : backbone , shoulder blades, buttocks etc.
  5.  Supine Position : इस पोजीशन में हमारा फेस upper side (roof) जबकि हमारा पीठ निचे की साइड में होता है।  
  6. Prone Position : इस पोजीशन में हराम चेहरा निचे या जमीं की तरफ होता है।  

Planes of the Human body

Planes of Human body
Showing planes of the Human body

हम planes का use बॉडी को diffrent पार्ट्स में बाटने के लिए करते हैं, जैसे की 

  1. Sagittal Plane : इसमें हम बॉडी को सामने से ऊपर से निचे तक एक काल्पनिक रेखा द्वारा बांटते हैं, जैसा की आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं sagittal plane कहलाता है।  
  2. Coronal Plane : इसमें हम बॉडी के साइड से सर से पैर तक काल्पनिक रेखा से डिवाइड करते हैं।
  3. Horizontal या Transverse Plane : इसमें हम बॉडी के middle part को एक काल्पनिक रेखा द्वारा horizontal डिवाइड करते हैं।  

Human body Cavities

body Cavities
Human body cavities

Human body में cavities उस खाली जगह को कहते है जहाँ की हमारा आंत और कई तरह के आतंरिक अंग होते हैं। Cavities को mainly दो भागों में बांटते हैं Ventral cavity और Dorsal cavity

Ventral cavity में  दो मुख्य भाग होते हैं Thoracic cavity और Abdominopelvic cavity.

  • Thoracic cavity बॉडी के ऊपरी भाग में होता है इसे हम chest cavity के नाम से भी जानते हैं यह हमारे पसलियों से जुड़ा होता है, इस कैविटी में हमारी फेफड़े, ह्रदय, खाने की नाली, बड़ी रक्त वाहिकाएं इत्यादि होती है।  
  • Abdominopelvic cavity को दो भागों में banta जाता है :
    • Abdominal Cavity : यह कैविटी हमारे बॉडी के सतह से जुड़ा हुआ रहता है इसमें हमारी बॉडी के digestive system का ज्यादातर भाग, किडनियां, और adrenal glands होते हैं।  
    • Pelvic Cavity : यह हमारी बॉडी में abdominal cavity के निचे या बॉडी के बिच भाग में होता है, यह dorsal cavity से घिरा हुआ होता है।  इसमें हमारी reproductive system के ऑर्गन्स होते हैं। 

Dorsal Cavity को दो भागों में बांटा जाता है

  • Cranial Cavity : ये हमारे बॉडी के सबसे ऊपरी भाग में होता है जहाँ की हमारा मस्तिष्क होता है।  
  • Spinal Cavity : ये हमारे बॉडी के निचले पोजीशन में होता है जहाँ हमारा spinal cord होता है 

Branches of Anatomy and Physiology

Branch of AnatomyStudy of
Embryology the first eight weeks of development after fertilization of a human egg.
Developmental BiologyThe complete development of an individual from fertilization to death.
Cell BiologyCellular structure and function.
HistologyMicroscopic structure of tissues.
Gross AnatomyStructure that can be examined without microscope
systemic AnatomyStructure of specific systems of the body such as the nervous of respiratory systems.
Regional AnatomySpecific regions of the body such as the head or chest
surface AnatomySurface markings of the body to understand internal anatomy through visualization and palpation()
Imaging AnatomyBody structures that can be visualized with techniques such as x-rays, MRI, and CT scans
Pathological anatomyStructural changes(gross to microscopic) associated with disease.
NeurophysiologyFunctional properties of nerve cells.
EndocrinologyHormones and how they control body functions
Cardiovascular PhysiologyFunctions of the heart and blood vessels.
ImmunologyThe body's defences against disease-causing agents.
Respiratory PhysiologyFunctions of the air passageways and lungs.
Renal PhysiologyFunctions of the kidneys.
Exercise PhysiologyChanges in cell and organ functions due to muscular activity.
PathophysiologyFunctional changes associated with disease and aging.

उम्मीद करता हूँ की यह हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ गलती, या कोई सुझाव देना चाहते है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।  

Leave a Comment