D Pharmacy Course क्या है? कैसे करें? In 2024, Job or Business?

1
Blog D.Pharma

D Pharmacy यानि Diploma in Pharmacy Course, फार्मेसी के क्षेत्र में जाने के लिए सबसे बेसिक कोर्स, आप इस कोर्स को फार्मेसी में अपना करियर बनाने में के लिए कर सकते है। इस कोर्स में Admission के लिए क्या योग्यता है?, syllabus क्या हैं?, इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं?, इस कोर्स को करने के बाद आपके पास पढ़ाई के क्या क्या options हैं?, और आप इस कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब के क्या क्या options हैं? इस ब्लॉग में हम यही सारे टॉपिक्स को कवर करने की कोशिश करेंगे।

D Pharma Course

D Pharmacy Course क्या है? | D Pharmacy me kya hota hai?

D Pharma means Diploma in Pharmacy कोर्स, फार्मेसी के बारे में आपको एक बेसिक जानकारी प्रदान करता है, आप इस कोर्स को करने के बाद दवाओं के बारे में बेसिक जानकारियां प्राप्त करते हैं, जैसे की दवा हमारे शरीर पर कैसे काम करता है? दवा को किस तरह से बनाया जाता है? किन किन चीजों को मिलाकर दवा बनाई जाती है आदि जानकारियां आप प्राप्त करते है। D. Pharm course Duration 2 सालों की होती है जिसमे आपके 2 yearly exam होतें हैं.

D Pharmacy Course क्यों करें ?

किसी भी कोर्स को करने से पहले मन में सवाल आता है की उस कोर्स मैं क्यों करूँ, तो किसी भी कोर्स को या स्किल को सिखने के दो ही कारण होते हैं या तो आपको उस क्षेत्र रूचि है या फिर आप अपने करियर को उस क्षेत्र से जुड़कर बेहतर बनाना चाहते हैं? D Pharma Course को करने के बहुत से कारण हैं जैसे की अगर फार्मेसी की पीछे की साइंस को जानना चाहतें हों, किस तरह से दवाएं बनाई जाती हैं कौन से दवा किस बीमारी में काम आती है या इन दवाओं का रॉ मटेरियल क्या है। इस कोर्स को करने के मुख्य कारण निचे कुछ पॉइंट्स में बताये गये हैं:-

  1. आप कहीं भी मेडिकल स्टोर में जॉब कर सकते हैं,
  2. आप मनिफैक्चरिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं ,
  3. आप किसी NGO या प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र से जुड़कर भी काम कर सकते हैं,
  4. आप दवाओं या मेडिकल उपकरणों के थोक या खुदरा विक्रेता बनने के लिए अपना खुद का मेडिकल शॉप खोल सकते हैं।
  5. आप अपनी आगे की पढाई कर सकते है जो आपको मेडिकल रिसर्च के फील्ड में आगे लेकर जा सकती है

आएये अब इस कोर्स को करने की क्या योग्यता होनी चाहिए इस बारे में जान लेते हैं

Eligibility

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12वीं में साइंस की डिग्री(PCM or PCB) चाहिए। बहुत सारे कॉलेजों में आपके पर्सेंटेज को भी देखा जाता है, आपके पास काम से काम 40% नंबर होने ही चाहिए, ये नंबर अलग – अलग कॉलेज में अलग – अलग हो सकतें हैं।

D Pharm Course Details

Syllabus and More…

D Pharma Course को 2 पार्ट में बांटा गया है Part – 1 और Part – 2. फर्स्ट पार्ट में आपके बुक्स कुछ इस तरह हैं

D Pharma First year Subjects and Syllabus

  1. Pharmaceutics
    इस subject में आपको History of pharmacy, Packaging materials, Pharmaceutical Aids, Unit Operations, Pharmaceutical Dosage Forms, Pharmaceutical Manufacturing Plants और Novel Drug Delivery System के बारे में पढ़ना है.
  2. Pharmaceutical Chemistry
    इस सब्जेक्ट में आपके सिलेबस में आपको Introduction to Pharmaceutical Chemistry, Volumetric and Gravimetric Analysis, Inorganic Pharmaceuticals, Organic Pharmaceuticals, Drugs Acting on Central Nervous System, Drugs Acting on Autonomic Nervous System, Drugs Acting on Cardiovascular System, Diuretics, Hypoglycemic Agents, Analgesic And Anti-Inflammatory Agents, Anti-Infective Agents, Antibiotics और Anti-Neoplastic Agents के बारे में Study करना है.
  3. Pharmacognosy
    इस सब्जेक्ट में आप Introduction to Pharmacognosy, Classification of Drugs, Quality Control of Crude Drugs, Secondary Metabolites, Study of Crude Drugs(I, II, III), Plant Fibres Used as Surgical Dressings, Traditional Systems of Medicine and Ayurvedic Preparations, Medicinal and Aromatic Plants, Herbs as health Food, Herbal Cosmetics  और Phytochemical Investigation of Drugs के बारे में पढ़ना है।
  4. Human Anatomy and Physiology
    इस सब्जेक्ट में आपको Introduction to Human Anatomy and Physiology, Tissues of Human Body, Osseous System, Haemopoietic System, Lymphatic System, Cardiovascular System, Respiratory System, Digestive System, Skeletal Muscles, Nervous System, Sensory Organs, Urinary System, Endocrine System और Reproductive System के बारे में अध्ययन करना है।
  5. Social Pharmacy
    Social Pharmacy में आपको Introduction to Social Pharmacy, Preventive Healthcare, Nutrition and Health, Microbiology and Communicable Diseases और Pharmacoeconomics के बारे में पढाई करना है.

D Pharm Second Year Subjects 

  1. Pharmacology : इस subject में आपको दवाओं के प्रभाव, उनके क्रियाविधि (Mechanism of Action), दवा-दवा अंतःक्रिया (Drug-Drug Interaction), दवाओं के दुष्प्रभाव (Side Effects), और विभिन्न बीमारियों में दवाओं के उपयोग (Therapeutic Uses) के बारे में पढ़ना है।
  2. Community Pharmacy and Management : इस subject में आपको Community Pharmacy की भूमिका, दवा वितरण की प्रक्रिया, Prescription पढ़ना और समझना, ग्राहक शिक्षा और Counseling, फार्मेसी में Inventory Management और Customer Relationship Management के बारे में पढ़ना है।
  3. Biochemistry and clinical Pathology: इस subject में आपको शरीर में होने वाले रासायनिक प्रक्रियाओं, जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और लिपिड का मेटाबॉलिज्म, एंजाइम्स की भूमिका, विभिन्न जैव रसायनिक परीक्षणों और विभिन्न रोगों के पहचान के लिए Clinical Pathology के बारे में पढ़ना है।
  4. Pharmacotherapeutics: इस subject में आपको विभिन्न बीमारियों की पहचान, उनकी उपचारात्मक रणनीतियां, और दवाओं का विभिन्न रोगों में किस प्रकार से उपयोग किया जाता है, इसके बारे में पढ़ना है। इसमें आपको बीमारी के लक्षणों और दवाओं के प्रभावी उपयोग पर ध्यान देना होता है।
  5. Hospital and Clinical pharmacy: इस subject में आपको हॉस्पिटल में Pharmacy की भूमिका, दवाओं की वितरण प्रणाली, मरीजों के लिए दवा प्रबंधन, चिकित्सीय Drug Monitoring, और Clinical Trials के बारे में पढ़ना है।
  6. Pharmacy Law and Ethics: इस subject में आपको फार्मेसी से जुड़े कानून, नियम और विनियम, जैसे Drugs and Cosmetics Act, Pharmacy Act, दवाओं के वितरण के नियम और फार्मासिस्ट के एथिक्स और उत्तरदायित्वों के बारे में पढ़ना है।

D Pharmacy PCI Official Syllabus click here.

अभी हाल में ही PCI(Pharma Council of India) के तरफ से Exit Exam के बारे में कुछ नोटिस आया था आईये एक नजर उसपे डालते हैं।

D Pharmacy Exit Exam

PCI ने 2022 में एक एग्जामिनेशन रेगुलेशन लाया Diploma in Pharmacy Exit Examination Regulations, 2022 इसे शार्ट में (DPEE) भी कहा जाता है इसमें उन्होंने बताया की अब D Pharma Course के स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज के एक फाइनल एग्जाम के बाद एक और एग्जाम देना होगा जो की EXIT Exam होगा। इस एग्जाम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं :

  • कोई भी उम्मीदवार Exit Exam में तबतक शामिल नहीं हो सकते हैं जबतक की वो किसी recognised University से पास नहीं हो जाते।
  • उम्मीदवार को PCI को एक आवदेन देना होगा जिसमे की कॉलेज से पास होने का प्रूफ हो जैसे की मार्कशीट आदि और फिर एग्जामिनेशन फी पे करना होगा जो की PCI के द्वारा निर्धारित होगा।
  • उम्मीदवार प्रत्येक वर्ष PCI की तरफ से होने वाली एग्जाम में 2 बार शामिल हो सकते हैं.
  • उम्मीदवार, जितनी बार आवश्यकता हो एग्जाम दे सकते हैं।
  • एग्जाम की तारीख और स्थान PCI के द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
  • Exam 3 पेपर का होगा सारे सब्जेक्ट्स को मिलाकर।
  • प्रत्येक पेपर में उम्मीदवार को कम से कम 50 % मार्क्स जरुरी होने उस एग्जाम को पास होने के लिए.
  • एग्जाम का मोड Computer Based Test(CBT) होगा और सारे questions ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
  • पास हुए कैंडिडेट को PCI के तरफ से एडमिशन और Registered Pharmacist का प्रमाण पात्र जारी किया जाएगा।
  • D Pharmacy Course Book

D Pharma Course के लिए निचे कुछ बुक्स की लिस्ट दी गयी है आप चेक कर सकते है :

Course Fees

D pharma Course fee की बात करें तो हर कॉलेज में अलग अलग हो सकती है जैसे की अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आपको बहुत ही काम फीस देनी पड़ती है, वहीँ अगर आप किसी निजी कॉलेज से करते है तो 80000 – 150000 तक का फी देनी पड़ सकती है। अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा देकर गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले लेते है तो ये आपके लिए सबसे बेहतर होगा।

After D Pharmacy Job or Business ?

अगर आपने अपनी D pharma Course की पढाई पूरी कर ली है तो अब आपके पास ढेर सारे विकल्प सामने होते है जैसे की जॉब, बिज़नेस या आगे की पढाई इत्यादि।

नीचे दिए गए हैं कुछ क्षेत्र जो आपके D Pharma के पढ़ाई के बाद आपके लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं :

  • फार्मेसी स्टोर: D Pharma करने के बाद, आप एक फार्मेसी स्टोर में काम कर सकते हैं, जहां आप दवा के खुदरा और उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान कर सकते हैं।
  • असिस्टेंट फार्मासिस्ट: आप एक प्रमाणित फार्मासिस्ट के सहायक के रूप में काम कर सकते हैं, जिसमें आप दवा की निगरानी और ग्राहक सेवा में मदद करेंगे।
  • दवा निर्माण इंडस्ट्री: आप दवा निर्माण या फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में नौकरी पा सकते हैं जहां आप दवाओं के निर्माण में योगदान करेंगे।
  • गवर्नमेंट जॉब्स: सरकारी विभागों में भी D Pharma के पास अवसर हो सकते हैं, जैसे कि राज्य और केंद्रीय स्वास्थ्य विभागों में फार्मासिस्ट के पदों पर।
  • मार्गदर्शन और साक्षरता: आप फार्मेसी शिक्षा या संबंधित क्षेत्र में मार्गदर्शन या शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।
  • अनुसंधान और विकास: फार्मास्यूटिकल कंपनियों में दवाओं के अनुसंधान और विकास में भाग लेने के लिए भी अवसर हो सकते हैं।
  • फार्मा रिप्रेजेंटेटिव: दवा कंपनियों के लिए फार्मा रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करके आप अपने उत्पादों को बाजार में प्रमोट कर सकते हैं।
  • फार्मासिस्ट ट्यूटरिंग: आप फार्मेसी की शिक्षा में सहायक ट्यूटर के रूप में काम कर सकते हैं।

ये कुछ उदाहरण हैं, लेकिन यह निर्भर करता है कि आपका रुझान क्या है और आपकी रुचि क्या है। ध्यान दें कि आप अपनी अध्ययन क्षमता और रुचि के हिसाब से उपयुक्त क्षेत्र चुनें।

Conclusion

“D Pharma” (डिप्लोमा इन फार्मेसी) कोर्स एक महत्वपूर्ण और सुगम रास्ता है जो विद्यार्थियों को दवा और फार्मेसी क्षेत्र में प्रवेश करने का एक बेहतरीन तरीका प्रदान करता है। यह कोर्स छात्रों को व्यापक ज्ञान और कौशल प्रदान करके उन्हें इस क्षेत्र में सशक्त बनाता है।

डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स के माध्यम से, छात्र बुनियादी और उन्नत स्तर की फार्मेसी की जानकारी हासिल करते हैं जो उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की स्थिति में रखती है। इसके अलावा, यह कोर्स छात्रों को उद्यमिता, टीम काम, और तकनीकी कौशल में विकसित करता है, जिससे वे अपने पेशेवर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी विद्यार्थियों को एक समृद्धि भरा करियर पथ दिखाता है जिसमें वे विभिन्न रोजगार क्षेत्रों में योग्यता प्राप्त कर सकते हैं। यह एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का साधन है जिससे छात्र अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।

Finally : इस कोर्स के माध्यम से डिप्लोमा इन फार्मेसी एक उच्च शिक्षा का सफल और प्रभावी माध्यम है जो छात्रों को दवा और फार्मेसी सेक्टर में एक उच्च स्तरीय और सशक्त रोजगार की संभावना प्रदान करता है।

Thank You for reading. Comment if you want any help or want to give any suggestions.

1 thought on “D Pharmacy Course क्या है? कैसे करें? In 2024, Job or Business?”

Leave a Comment